Tuesday, October 20, 2009

हम सब एक हैं

हम सब एक हैं
ग्वालियर में नईदुनिया के तीन पत्रकारों -ब्रजमोहन शर्मा ,अर्पण राउत एवं कपिल शर्मा के साथ बदमासों द्वारा की गई मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में किसी पत्रकार ने बहुत ही ग़लत जानकारी दी है .एक तो ग्वालियर में ऐसी कोई चर्चा नहीं है की ये लोग बसूली करने गए थे .सारा शहर जनता और मानता भी है कि ये तीनो पत्रकार न केवल इमानदार है बल्कि सिर्फ़ और सिर्फ़ पत्रकारिता करते है .इतना ही नहीं ग्वालियर के सभी अख़बारों नें इस ख़बर को लगातार प्रमुखता से छापा बल्कि पुलिस अफसरों से लगातार संपर्क रखा .जिस किसी भी पत्रकार को पता चला वह ठाणे पंहुचा ,त्यौहार होने के बावजूद कई पत्रकार रात भर थाने में बैठे रहे .इससे ज्यादा एकजुटता और कहाँ मिलेगी

Saturday, May 9, 2009

विमोचन

ख़बरों का खुलासा
ग्वालियर के बरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की किताब 'ख़बरों का खुलासा 'का बिमोचन हुआ यह आयोजन अचलजी की ५० बी वर्षगांठ पर हुआ वे उत्तरी ऍम .पी । के नामी पत्रकार हैं और गजब की लेखन शैली के धनी भी इस किताब में उन्होंने पत्रकारिता जीवन में कार्य के दोरान हुए अनेक सनसनीखेज बक्यों को रोमांचित कर देने वाले अंदाज़ में लिखा है इसके एक किस्से पर बी.जे.पी के बरिष्ठ नेता श्री शीतला सहाय ने उन्हें नोटिस भी भेजा है जबाब में अचलजी ने पूरी पुस्तक पड़ने की सलाह बहरहाल ख़बरों का खुलासा नए पत्रकारों को ज्ञानदेगी और पुरानो की यादों को ताज़ा करेगी अचलजी को जन्मदिन और नयी किताब की मुबारकबाद