ख़बरों का खुलासा
ग्वालियर के बरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की किताब 'ख़बरों का खुलासा 'का बिमोचन हुआ यह आयोजन अचलजी की ५० बी वर्षगांठ पर हुआ वे उत्तरी ऍम .पी । के नामी पत्रकार हैं और गजब की लेखन शैली के धनी भी इस किताब में उन्होंने पत्रकारिता जीवन में कार्य के दोरान हुए अनेक सनसनीखेज बक्यों को रोमांचित कर देने वाले अंदाज़ में लिखा है इसके एक किस्से पर बी.जे.पी के बरिष्ठ नेता श्री शीतला सहाय ने उन्हें नोटिस भी भेजा है जबाब में अचलजी ने पूरी पुस्तक पड़ने की सलाह बहरहाल ख़बरों का खुलासा नए पत्रकारों को ज्ञानदेगी और पुरानो की यादों को ताज़ा करेगी अचलजी को जन्मदिन और नयी किताब की मुबारकबाद
Saturday, May 9, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment