Thursday, February 21, 2008
लाल गेहू के भूत ने कांग्रेस को घेरा
भारत सरकार द्वारा अलग अलग योजनाओ के तहत ग्रामीणों को दिए जाने वाले सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले लाल गेहू का भूत कांग्रेस का पीछा ही नही छोड़ रहा । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले भोपाल मे एफ सी आई के गोदाम पेर छापा मार कर मीडिया के सामने केन्द्र सरकार पर निशाना साधकर आरोप लगाया था की गरीबो को जो लाल गेहू दिया जा रहा है वह खाने योग्य नही है । सुरेश पचौरी प्रदेश कांग्रेस बनकर भोपाल पहुचे तो उनोहने पलट वार किया की चौहान ग़लत बोल रहे है । लेकिन २१ फेरबरी को केंद्रीय सूखा राहत दल ग्वालियर के गाँव मे nईरिक्षण करने पंहुचा तो गाँववालो ने लाल गेहू मिलने की शिकायत की .पहले तो दल के सदस्यों ने इस बात को ग़लत माना लेकिन जब गाँव वालो ने गोदाम मे जाकर वह घटिया लाल गेहू उन्हें दिखा दिया तो बेचारे अफसर निरुतर हो गए। चुनाव के साल मे यह लाल गेहू कही कांग्रेस के लिए मुसीबत न बन जाए ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
देव भाई चंबल की सुगंध यहाँ इतनी दूर बॅंगलुर तक ब्लॉग के मध्यम से पहुँचाने के लिए आपका शुक्रगुज़ार हूँ. ग्वालियर से किसी को ब्लॉग पर देख दिल को बहुत सुकून मिला. आपने अपना ईमेल नही दिया नही तो भाई आपसे मेल के ज़रिए कुछ विचारो का आदान प्रदान हो सकता . शुभ कामनाओ के साथ आपका छोटा भाई एकलव्य
Post a Comment