साई इतना दीजिये जामे कुटुंब समाये !
मैं भी भूखा न रहूँ साधू न भूखा जाए!!
मैं भी भूखा न रहूँ साधू न भूखा जाए!!
भूखो को काम के जरिये स्वाभिमान की रोटी देने के लिए ही शायद भारत सरकार ने रोजगार गारंटी योजना शुरू की लेकिन गरीब रोटी के लिए मजदूरी की जुगत में दिल्ली, मुम्बई जाने कहाँ कहाँ भाग रहा है और अफसर पैसा ठिकाने लगाने के लिए ट्रकों Tractors, जैसी मशीनों से फटाफट काम करके मलाई मार रहे हैं! NDTV पर गुरुवार को मध्यप्रदेश के शिवपुरी में चल रहे इस गोरखधंधे की पोल खोलते हुए "लूट की छूट" नामक शानदार स्टोरी प्रसारित की! जीवितों को काम नहीं और मरे हुए लोगों ने काम भी किया और बैंक खातों से पेमेंट भी निकल रहे हैं! रुबीना खान सापू ने खूब पोल खोली! रिजवान का कैमरा वर्क अच्छा भी था और साहसिक भी !
रुबीना ने ठीक ही कहा- यह तो सिर्फ़ आटे में नमक जैसा था, सच में तो अफसर नेता और ठेकेदारों की तिकड़ी नमक में भी आटा मिलाने को तेयार नहीं हैं !.....राम नाम की लूट है.....लूट सके तो लूट ! लगे रहो !!
1 comment:
प्रिय श्रीमाली जी,
चलिये अच्छा है, आपने भी ब्लागिंग की शुरूआत कर दी । मुरैना कार्यशाला में आपका व्याख्यान सुनने के बाद दुर्भाग्यवश आपका मोबाइल नंबर लेना भूल गया था । कृपया ई मेल से भेज दें । आपने शुरूआत बहुत अच्छी की है । मुझे अतीव प्रसन्नता हुयी है । बहुत अच्छा लिखा है । नियमित रूप से जारी रखें । आपके ब्लाग को ग्वालियर टाइम्स डॉट कॉम पर जोड़ रहा हूँ, जिससे आपके द्वारा लिखा वेबसाइट पर तत्काल आटो अपडेट हो जायेगा । अच्छे और प्रतिष्ठित पत्रकारों का इण्टरनेट पर आना और मोर्चा संभालना जरूरी है । राकेश पाठक का ब्लॉग एड्रेस भी भिजवा सकें तो बहुत अच्छा रहेगा, मेरी इच्छा है कि ग्वालियर टाइम्स पर उनका भी ब्लाग अपडेट हो । पुन: साधुवाद ।
नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''
42, गांधी कालोनी मुरैना
www.gwaliortimes.com
Post a Comment